गंगा के सभी पुल होंगे अतिक्रमण मुक्त, नो वेंडिंग जोन हुए घोषित

ख़बर शेयर करें -

तीन वेंडिंग जोन में मूलभूत सुविधाओं के साथ अन्य 12 वेंडिंग जोन में शीघ्र कराया जाएगा सर्वे नगर आयुक्त नंदन कुमार

हरिद्वार। रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियमानुसार व्यवस्थित व स्थापित किए जाने के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए हरिद्वार नगर निगम आयुक्त नंदन कुमार की अध्यक्षता में नगर आयुक्त के कार्यालय पर फेरी समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक में फेरी समिति प्रभारी अधिकारी सहायक नगर आयुक्त महेंद्र यादव द्वारा पांच बिंदुओं का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें प्रथम रूप से भगत सिंह चौक से सेक्टर 2 बैरियर के वेंडिंग जोन को व्यवस्थित किया जाने के साथ रोड़ी बेल वाला महिला पिक वेंडिंग जोन की महिलाओं को भी उचित स्थान दिए जाने को लेकर सहायक नगर आयुक्त महेंद्र यादव की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया वही सभी गंगा के घाटों के पुलों को नो वेंडिंग जोन घोषित करते हुए अतिक्रमण मुक्त किए जाने का भी निर्णय लिया बैठक में यह भी तय किया गया अन्य 12 वेडिंग जोन के पुणे सर्वे कराकर नगर निगम में वर्ष 2018 के पंजीकृत सभी स्ट्रीट वेंडर लघु व्यापारियों को समाहित किए जाने को लेकर चार सप्ताह के भीतर आगामी फेरी समिति की बैठक से पहले रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश भी नगर आयुक्त द्वारा फेरी समिति के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

इस अवसर पर नगर आयुक्त नंदन कुमार ने कहा उत्तराखंड शासन नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार फेरी समिति की बैठक में अति महत्वपूर्ण निर्णय दिए गए हैं शीघ्र ही नगर निगम प्रशासन द्वारा तीन वेंडिंग जोन जो विकसित किए गए हैं उन सभी में मूलभूत सुविधाओं के साथ अन्य चिन्हित 12 वेडिंग जोन के सर्वे करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है उन्होंने कहा आए दिन धर्म नगरी में भीड़ के बढ़ावा को देखते हुए सभी गंगा के पुलों को नो वेंडिंग जोन घोषित किया गया है शीघ्र ही सभी पुलों पर नगर निगम प्रशासन द्वारा साइन बोर्ड लगाए जाने के निर्देशित किया गया है।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार शासन के निर्देशन में नगर निगम प्रशासन द्वारा पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स का सर्वे किया गया था सर्वे के अनुसार पूर्व वर्ष 2012 के चयनित सभी वेंडिंग जोन में स्थानीय लाभार्थी रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को समाहित की योजना का क्रियान्वन किराया जाना था उसी के फलस्वरुप सभी पूर्व के चयनित 12 वेंडिंग जोन का सर्वे कराकर व्यवस्थित ढंग से सभी रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को समाहित किया जाएगा इसका निर्णय फेरी समिति की बैठक में लिया गया है जो की न्याय संगत है।

फेरी समिति की बैठक में प्रशासन की ओर से एस डी एम जितेन्द्र कुमार पी डबल्यू डी इंद्र कुमार करनिर्धारण अधिकारी सुनीता सक्सेना सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद सिटी मेंशन मैनेजर अंकित सिंह रमोला, लिपिक शिवकुमार चौहान फेरी समिति सदस्य राजकुमार,कमल सिंह, तस्लीम अहमद ,विमल वार्ष्णेय, आशा देवी, सुमन गुप्ता, मनोज सिरोई लीड बैंक के प्रबंधक के प्रतिनिधि सहित पुलिस प्रशासन के प्रतिनिधि भी शामिल रहे

You cannot copy content of this page