उज्जवला सामाजिक संस्था से जुड़े सभी लोगों ने अंर्तराष्ट्रीय योगा दिवस पर लिया हर दिन योगा करने का संकल्प
कोटद्वार। उज्जवला सामाजिक संस्था से जुड़े सभी लोगों ने सोमवार को अंर्तराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर हर दिन योगा करने का संकल्प लिया है। कोरोना काल में लॉकडाउन के समय में उज्जवला सामाजिक संस्था ने रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने और मजबूत करने के लिए एक मुहिम छेड़कर 21 दिन का योगा चैलेंज चलाया। इस मुहिम से ऑनलाइन जुड़कर कई लोगों ने योग करते हुए अपनी फोटो संस्था के फेसबुक पेज पर अपलोड की। इस मुहिम से जुड़े लोगों को आज पूरा एक वर्ष हो गया। योग दिवस के समापन अवसर पर सभी ने हर दिन योगा करने का संकल्प लिया।
सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर उज्जवला सामाजिक संस्था के सदस्यों की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योग किया गया। अध्यक्ष रश्मि सिंह ने बताया कि संस्था का उद्देश्य था कि इस महामारी के समय में सभी लोग जब घरों में रहकर कोरोना संक्रमण के भय से भयभीत हैं तो ऐसे समय में अपने परिवार के साथ घर पर रहकर ही सभी लोग योग व प्राणायाम करें और अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करें। संस्था अपनी इस मुहिम में सफल भी हुई और यह मुहिम मात्र 21 दिन योगा चैलेंज बन कर ही नहीं रही बल्कि इस मुहिम का सफर निरंतर इस वर्ष भी चल रहा है। यह वर्ष संस्था ने 1 ईयर योगा चैलेंज के नाम से तय किया है। इस वर्ष भी काफी लोग संस्था की इस मुहिम में जुड़े हैं। विशेषकर बच्चों का खास रुझान इस वर्ष योग की इस मुहिम में देखने को मिला। माता-पिता के साथ बच्चों ने भी घर पर रहकर योग किया। अभिभावकों के माध्यम से बच्चों ने अपनी-अपनी फोटो संस्था को भेजी हैं। उन्होंने कहा कि संस्था के उद्देश्य योग के प्रति लोगों को जागरूक करना है। आज अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर 1 ईयर योगा चैलेंज के सफर का समापन हुआ और साथ ही आने वाले हर दिन के लिए संस्था ने यह संकल्प लिया कि योग के प्रति यह मुहिम यूं ही निरंतर चलती रहेगी। उन्होंने इस मुहिम से जुड़े सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है। योगा दिवस के अवसर पर आज योग शिक्षक विजय पाल नेगी के मार्गदर्शन में सभी लोगों ने योग किया। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष रश्मि सिंह, रेनू कोटनाला, प्रियंका कंडवाल, दीप्ति पसबोला, रजनी नेगी, श्रेया नेगी, करण गुसाईं, सौरभ आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें