देर रात शव लेकर पैठाणी जा रही एम्बुलेंस पलटी, सतपुली पुलिस ने किया घायलों को रेस्क्यू

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। रविवार देर रात पाबौ-पैठाणी मार्ग पर दिल्ली से शव लेकर पैठाणी जा रही एम्बुलेंस सतपुली क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें चालक समेत तीन घायल हो गए।
सतपुली थानाध्यक्ष दीपक तिवाड़ी ने बताया कि घटना रविवार देर रात 11 बजे की है।112 के माध्यम से घटना की सूचना मिली। जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने सड़क पर पलटे एम्बुलेंस वाहन संख्या RJ11-PA3812 से तीनों घायलों का सकुशल रेस्क्यू किया। साथ ही पुलिस टीम ने आपातकालीन 108 वाहन बुलाकर घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस के पलटने से सड़क मार्ग अवरूद्ध हो गया था, जिसे पुलिस टीम ने सुचारु रूप से वाहनों की आवाजाही के लिए खुलवाया गया। एम्बुलेंस चालक गजेंद्र सिंह ने बताया कि वह सुल्तानपुरी दिल्ली से पैठाणी जा रहे थे। इस दौरान अचानक एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई थी। बताया कि हादसे में एम्बुलेंस चालक सुल्तानपुरी दिल्ली निवासी गजेन्द्र सिंह (27) पुत्र गजराज सिंह, ग्राम चुठानी पैठाणी निवासी धन सिंह पुत्र श्री रणजीत सिंह और निवासी खण्डगांव पैठाणी निवासी संतोष सिंह पुत्र प्रताप सिंह घायल हो गए। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक सोहन लाल, कांस्टेबल अमित कुमार, होमगार्ड देवेंद्र कुमार शामिल रहे।

You cannot copy content of this page