नगर निगम हरिद्वार की पहली हंगामेदार बैठक के बीच हरिद्वार की पुरानी मांग का प्रस्ताव पास, क्या अंग्रेजी जमाने का बॉयलॉज फिर होगा लागू?, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। हरिद्वार नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक में जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस और भाजपा के पार्षद आमने सामने आ गए। लेकिन इस बीच भाजपा मेयर किरण जैसल की ओर से चार प्रस्तावों पर बोर्ड की स्वीकृति ले ली।

देर शाम मेयर किरण जैसल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि चार प्रस्ताव पास किए गए, इनमें नगर पालिका हरिद्वार के रहते हुए जो उपनियम बनाए गए थे उनके अनुसार ही उप नियम तैयार किए जाएंगे और उसका अनुपालन जल्द से जल्द किया जाएगा। वहीं बोर्ड बैठक में रखे गए सभी 18 प्रस्ताव आज हंगामे के कारण पास नहीं हो पाए हैं।

गौरतलब है कि अंग्रेजी जमाने के बॉयलॉज में गैरहिंदुओं का हरकी पैडी क्षेत्र में रात्रि विश्राम पर प्रतिबंध था। इसके अलावा गंगा की स्वच्छता निर्मलता बनाए रखने पर भी जोर दिया गया था। वहीं मांस मदिरा व अन्य गैर कानूनी गतिविधियों पर भी बैन था। समय समय पर इस बॉयलॉज का हवाला देते हुए भाजपा और दूसरे हिंदू संगठन गैर हिंदुओं के हरकी पैडी क्षेत्र में निवास, व्यवसाय या रात्रि प्रवास पर प्रतिबंध् की आवाज उठाते रहे हैं। हालांकि संविधान में सभी को समान अधिकार प्राप्त हैं। लेकिन देखना होगा कि जिस बॉयलॉज का मेयर किरण जैसल जिक्र कर रही है, उसका कौन सा भाग नए उपनियमों में शामिल किया जाएगा और कौन सा छोडा जाएगा। 

क्या बोले भाजपा नेता

भाजपा के वरिष्ठ नेता और जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि बैठक में जो प्रस्ताव पास हुआ है, उसके अनुसार नगर पालिका परिषद हरिद्वार के अस्तित्व में रहते तैयार किए गए उप नियम के सादृश्य नगर निगम हरिद्वार की वर्तमान स्थिति के अनुरूप उप नियम तैयार किए जाएं वह उसका अनुपालन तत्परता से सुनिश्चित किया जाए। इस बारे में मेरा इतना ही कहना है कि हरिद्वार के लोगों की ये दिली इच्छा है कि पुराना बॉयलॉज लागू होना चाहिए और इसके अनुसार ही नए उपनियम बनने चाहिए और उसका अनुपालन जल्द से जल्द होना चाहिए।   

  1. नगर पालिका परिषद हरिद्वार के अस्तित्व में रहते तैयार किए गए उप नियम के सादृश्य नगर निगम हरिद्वार की वर्तमान स्थिति के अनुरूप उप नियम तैयार किए जाएं वह उसका अनुपालन तत्परता से सुनिश्चित किया जाए
  2. नगर निगम हरिद्वार क्षेत्र अंतर्गत समस्त घाटों की उच्च स्तरीय सफाई सुनिश्चित करने हेतु आधुनिक उपकरणों के उपयोग हेतु प्रभावी कार्रवाई की जाए
  3. स्वच्छ हरिद्वार हरित हरिद्वार की कल्पना को साकार करने हेतु सफाई व्यवस्था का कार्य एवं प्रभावी अनुसरण किया जाना सुनिश्चित किया जाए
  4. नगर निगम हरिद्वार क्षेत्र अंतर्गत समस्त छोटे व बड़े नाले नालियों की सफाई व्यवस्था तीन माह में वर्षा ऋतु से पूर्व किया जाए

You cannot copy content of this page