तबादलों की हलचल के बीच कोटद्वार में एसडीएम का तबादला बना सुर्खियां, बार एसोसिएशन की हुई जीत तो आवास तक दौड़ लगाने वाले गुटों की हुई हार

–बार एसोसिएशन कोटद्वार ने आज ही शुरू किया क्रमिक अनशन
कोटद्वार। उत्तराखंड शासन ने भले ही त्यौहारी सीजन में कई आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हो, लेकिन तबादलों की इस हलचल में कोटद्वार एसडीएम का तबादला सुर्खियां बना हुआ है।
एसडीएम के तबादले को लेकर चल रहा था धरना आपको यह बता दें कि कोटद्वार बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं का काफी समय से तहसील में एसडीएम के तबादले को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा था। सूत्रों के मुताबिक बार एसोसिएशन के इस आंदोलन के बीच कई लोग इसे हल्का करने का प्रयास कर रहे थे, इस तबादला आदेश के बाद अपने आप को बड़ा दिग्गज समझने वाले लोगों के मुंह पर करारा तमाचा लगा है। जिसके चलते एसडीएम कोटद्वार का तबादला आदेश शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह हो रही शहर में चर्चा
कोटद्वार शहर का एक अलग गुट एसडीएम कोटद्वार के पक्ष में उतरा हुआ था, जो कि एसडीएम कोटद्वार के तबादले काफी लंबे समय तक न होने को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रहा था, लेकिन इन सबके बीच शासन के आदेश ने उन सबके दावों की पोल खोल कर रख दी है। सूत्रों के मुताबिक यह वही गुट है, जो जनता के कामों को अपना निजी काम बताकर अधिकारियों के पीछे आवास तक दौड़ लगाते थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें