पौड़ी जिले में तैनात अमित कुमार बने हरिद्वार के नए जिला शिक्षा अधिकारी

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) के पद पर तैनात आशुतोष भंडारी की संयुक्त निदेशक पद पर पदोन्नति के बाद हरिद्वार को नया जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) मिल गया है। डीपीसी प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत पौड़ी जनपद में खंड शिक्षा अधिकारी के रूप में तैनात अमित कुमार चंद को हरिद्वार का जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक/प्राथमिक शिक्षा) नियुक्त किया गया है।

शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेशों के अनुसार, खंड शिक्षा अधिकारी पद से पदोन्नत चार अधिकारियों को उप निदेशक स्तर की जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इसके तहत नरेश कुमार को जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) हरिद्वार नियुक्त किया गया है, साथ ही उन्हें मुख्य शिक्षा अधिकारी, हरिद्वार का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। वहीं अमित कुमार चंद को जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) हरिद्वार, हिमांशु नौगांई को जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) पिथौरागढ़ और अंशुल बिष्ट को जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) पौड़ी का दायित्व सौंपा गया है।

You cannot copy content of this page