एएनएम नियुक्ति: इन जनपदों के 8 पदों पर ही तकनीकी दिक्कत, 816 पदों पर शीघ्र होगी नियुक्ति

ख़बर शेयर करें -


देहरादून। महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग डॉ. विनीता शाह ने बताया कि उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की ओर से जारी स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला के रिक्त 824 पदों की भर्ती को लेकर कुछ लोगो में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। इसलिए विभाग की ओर से यह स्पष्ट किया जाता है कि कुल 824 पदों में से केवल 8 पदों पर ही तकनीकि दिक्कत के कारण चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्तियों को अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया गया है।
महानिदेशक ने बताया कि उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की ओर से स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला के रिक्त 824 पदों की भर्ती को लेकर 15 मार्च के सापेक्ष चयन परिणाम घोषित किया गया। चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा अवगत कराया है कि इस परीक्षा परिणाम का पुनः अवलोकन करने के बाद यह तथ्य संज्ञान में आया है कि कुल आठ पदों पर त्रुटि हुई है। जिस कारण इन 8 चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्तियों को अग्रिम आदेशों तक स्थगित रखा गया है। जिस कारण इन अभ्यर्थियों में से एक पद अल्मोडा एक पद हरिद्वार तथा जनपद पौडी, उत्तरकाशी एवं पिथौरागढ के दो-दो पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्तियों को अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया है। वहीं बाकी राज्य में स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला के शेष 816 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्तियों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा गया है।

You cannot copy content of this page