सामाजिक कार्यों में चरक पैथोलॉजी कोटद्वार का एक और कदम, भारत विकास परिषद् के साथ स्कूली बच्चों का कराया रक्त परीक्षण

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। भारत विकास परिषद कोटद्वार शाखा की ओर से अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत आर्य कन्या पाठशाला में एक शिविर का आयोजन किया गया। इसमें चरक पैथोलॉजी लैब के सहयोग से 50 कन्याओं और स्कूल की 10 महिला कर्मचारियों का रक्त परीक्षण किया गया। इस दौरान सबको आयरन की गोली और अमूल के जूस वितरित किए। इस अवसर पर कोटद्वार चरक पैथोलॉजी लैब की मुख्य ब्रांच के डॉ. योगेंद्र कुमार ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए हमें समय समय पर अपना रक्त परीक्षण कराते रहना चाहिए। रक्त परीक्षण से यह साफ हो जाता है कि हम स्वस्थ है या नहीं। इसलिए समय-समय पर सभी को रक्त परीक्षण कराना चाहिए।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजिका मीनाक्षी शर्मा, पूर्व अध्यक्ष सेवकराम मनुजा, राकेश मित्तल, राजेंद्र जखमोला, महिला संयोजिका निधि गुप्ता, राजबाला अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, रीता जखमोला, सुनीता ऐरन, रश्मि त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page