उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले कावड़ियों से सख्ती से निपटेगी पुलिस, सुनिए डीजीपी उत्तराखंड की अपील
देहरादून। उत्तराखंड में सरकार की ओर से कांवड़ यात्रा को स्थगित करने के निर्णय के बाद पुलिस भी अब सरकार के निर्णयों का सख्ती से पालन कराएगी। इसके लिए पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने पुलिस अधिकारियों के आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
डीजीपी अशोक कुमार ने आज हरिद्वार जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने कहा कि पुलिस सरकार के निर्णयों का सख्ती से पालन कराएगी। इसके साथ ही आस पास के राज्यों की जनता भी अपील कर रहे है कि इस बार कावड़ यात्रा में ना आये। कहा कि स्थानीय मंदिरों में ही लोग जल अभिषेक करें। बॉडर स्टेट की पुलिस के साथ कोडोनेट कर रहे है। ताकि समनव्य बना रहे। यदि फिर भी कोई कावड़िये आते है तो उनके साथ सख़्ती से निपटा जाएगा। सभी बॉडर पर सेक्टर जॉन बनाकर पुलिस फोर्स लगाई जाएगी।डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि कावड यात्रा के रूप में कोई जल नही ले सकता है। हरिद्वार से यदि कोई लोग टेंकर भेजते है ग्रुप बना कर तो हम गंगा जल भरवाने में उनका सहयोग करेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें