नदियों में जाने से नही आ रहे बाज पर्यटक, सुनिए एसएसपी पौड़ी की अपील

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। आए दिन कोटद्वार दुगड्डा रोड स्थित खोह नदी में कई पर्यटकों को डूबने के कारण अपनी जान गवानी पड़ गई। लगातार हो रही घटनाओं के बाद भी पर्यटक नदियों में जाने से बाज नही आ रहे है। इस संबंध में कोटद्वार पुलिस ने पर्यटकों से नदियों की ओर रुख न करने की लगातार अपील की जा रही है।


रविवार को कोटद्वार पुलिस की ओर से सिद्धबली मंदिर के निकट स्थित खोह नदी में एलाउंसमेंट के जरिए अपील की गई थी कि नदियों की ओर श्रद्धालु रुख न करें। नदियों की ओर जाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में जनपद पौड़ी के पुलिस कप्तान यशवंत चौहान का कहना है कि पुलिस की ओर से लगातार नदियों में जाने वाले पर्यटकों को रोका जा रहा है। साथ ही नदियों के किनारे पत्थरों पर नदी में न जाने की चेतावनी भी लिखी गई है। उन्होंने पर्यटकों से अपील करते हुए कहा कि नदी की ओर रुख न करें, नदी में कई स्थानों पर गहरा पानी है। जिसमें डूब कर किसी को भी अपनी जान गवानी पड़ सकती है। कहा कि इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली की ओर से लैंसडौन वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी को पत्र दिया जा चुका है। पत्र में वन विभाग को कोटद्वार दुगड्डा रोड के बीच नदी में जाने वाले पर्यटकों को हिदायत देने की बात कही गई है।

You cannot copy content of this page