पढ़िए मुख्य स्नान के दिन के लिए महानिरीक्षक कुंभ संजय गुंज्याल की श्रद्धालुओं से अपील

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। 12, 13 और 14 अप्रैल लगातार तीन हरिद्वार में स्नान पर्व है। 12 को दूसरा स्नान, 13 को नवसंवत का स्नान और 14 अप्रैल को बैसाखी का शाही स्नान है। जिसमें तेरह अखाड़ों की ओर से प्रतिभाग किया जाता है। क्योंकि हाईवे से जाने के वजह से पूरा हाईवे सुबह से शाम तक प्रतिबंधित रहता है, वहां पर किसी तरह की गाडियों का मूवमेंट संभव नहीं है। इसलिए पुलिस ने जितने भी बाहर एरिया है, वहां पार्किंग की व्यवस्था बनाई हुई है। जहां पर वाहन पार्क होंगे। हरकी पैड़ी, ब्रहमकुंड समेत आसपास के घाटों पर मुख्य स्नान के दिन श्रद्धालु स्नान नहीं कर पाएंगे। क्योंकि यह सभी अखाड़ों के लिए आरक्षित रहता है। उस दिन शाम तक अखाड़ों के द्वारा स्नान किया जाता है। महानिरीक्षक कुंभ संजय गुंज्याल ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि मुख्य स्नान के दिन श्रद्धालु अन्य घाटों का प्रयोग कर सकते हैं।   

You cannot copy content of this page