शवों को गंगाजल से स्नान कराने के लिए कोटद्वार मुक्तिधाम में हुई व्यवस्था
कोटद्वार। अब शव को अंतिम संस्कार के लिए हरिद्वार नही ले जाना पड़ेगा। कोटद्वार मुक्तिधाम समिति की ओर से शवों को गंगाजल से स्नान कराने की व्यवस्था की गई है। समिति की इस पहल की सभी जगह सराहना की जा रही है।
मुक्तिधाम समाज सेवा समिति के उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने बताया कि सनातन धर्म में जन्म से लेकर मृत्यु तक गंगा जल का विशेष महत्व होता है। ऐसे में जो लोग हरिद्वार नही जा पाते उनके लिए समिति की ओर से हरिद्वार से गंगाजल लाकर यही पर गंगास्नान की व्यवस्था की है। बताया कि वर्ष 2005 में मुक्तिधाम समाज सेवा समिति का गठन हुआ था। तभी से कोटद्वार में मुक्तिधाम में मां काली मंदिर, भैरव मंदिर, शनि मंदिर, मां बगलामुखी मंदिर और शिव मंदिर का निर्माण कराया गया। समिति के अध्यक्ष लाजपत राय भाटिया ने बताया कि मुक्तिधाम में चारदीवारी का निर्माण, साफ सफाई, पार्क का निर्माण, रैंप टाइल्स, शौचालय सहित कई निर्माण कराए गए हैं। साथ ही मुक्तिधाम परिसर में गौशाला का निर्माण भी हुआ है। जिसका संचालन गोपालमणि महाराज की ओर से किया जाता है। समिति की ओर से मुक्तिधाम परिसर में वातानुकूलित हॉल का निर्माण भी कराया जा रहा है। जिससे गर्मी के मौसम में दाह संस्कार में शामिल होने आए जरूरतमंदों को इसका लाभ मिल सकेगा। शनिवार को मुक्तिधाम में शनि पूजन, मां काली और भैरव पूजन के दौरान भक्तों की भी भारी भीड़ रहती है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें