फर्जी कागज लगाकर सिम कार्ड बेचने वाला एजेंट गिरफ्तार
हरिद्वार। टारगेट पूरा करने के लिए एक कंपनी के एजेंट ने फर्जी तरीके से सिम कार्ड बेचे थे। बहादराबाद पुलिस ने कर्मचारी को उसके गांव भोरी से गिरफ्तार कर लिया है। कर्मचारी के पास से कई उपकरण भी बरामद हुए हैं।
भारतीय एयरटेल कंपनी के नोडल अधिकारी कौशलेंद्र त्रिपाठी विभूति खंड गोमती नगर, लखनऊ की शिकायत पर पुलिस ने एक अगस्त को कंपनी के प्रीपेड और पोस्टपेड सिम धोखाधड़ी से बेचने के मामले में केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता का कहना है कि शिकायत मिली थी कि फर्जी तरीके से कंपनी के सिम कार्ड बेचे जा रहे हैं। इस संबंध में पुलिस ने नामजद तीन लोगों पर केस दर्ज किया था। दो लोग अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें