ओड ईवन की तरह सभी व्यापारियों को सरकार दें सप्ताह में दो दिन अपने प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति
-अलग-अलग स्थानों पर समय निर्धारित कर दें प्रतिष्ठान खोलने का मौका
कोटद्वार। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार की ओर से सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए गए थे। विगत 26 अप्रैल से कोटद्वार बाजार बंद है। बाजार बंद होने से कई व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। यदि यही हाल रहा तो पूर्ण रूप से व्यापारियों की कमर टूटने लगेगी। नगर के व्यापारियों ने सप्ताह में दो दिन प्रतिष्ठान खोले जाने की अनुमति प्रदान करने की मांग की है। ताकि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक हो सके। स्थानीय व्यापारी हरेंद्र भाटिया, प्रमोद भाटिया, हर्ष भाटिया, प्रवीण भाटिया, धनेंद्र सड़ाना, का कहना है कि नगर के व्यापारियों को सप्ताह में दो दिन अपने प्रतिष्ठान खोले जाने की अनुमति मिलनी चाहिए। व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद होने से व्यापारियों के सामने आर्थिकी का संकट खड़ा हो गया है। लगातार 21 दिन से कोटद्वार बाजार के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद है। व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने के लिए अभी सरकार ने कोई भी गाइडलाइन तैयार नहीं की है। व्यापारियों का कहना है कि कोटद्वार के अलावा दुर्गापुरी और किशनपुरी बाजार भी है। इन सभी बाजारों के खुलने का समय सप्ताह में निर्धारित कर दिया जाये। जिससे व्यापारियों की आर्थिकी मजबूत हो सकेगी। कोरोना काल में पिछली बार भी काफी लंबे समय पर बाजारों को बंद करने की घोषणा कर दी गई थी। जिसके बाद बाजार खुलने की घोषणा होने के दौरान सरकार की ओर से आदेश जारी किया गया था कि बिना मास्क के किसी भी ग्राहक को दुकान के अंदर नहीं आने दिया जायेगा। सभी व्यापारी अपनी दुकानों के सामने सेनीटाइजर रखेगे और दुकान में आने वाले ग्राहकों को सेनीटाइज करके ही दुकान में प्रवेश करने दिया जा रहा था। इस व्यापार में अधिक ग्राहक दुकान में खरीदारी करने नहीं आते हैं और भीड़भाड की स्थिति उत्पन्न नहीं होती है। कहा कि प्रदेश सरकार को आर्थिकी तंगी से जूझ रहे व्यापारियों के लिए नई गाइडलाइन तैयार करानी चाहिए। जिससे व्यापारियों के सामने किसी प्रकार का संकट पैदा न हो। सरकार को जूता व्यापारी, कपड़ा व्यापारी, रेडीमेड व्यापारी, नाई की दुकानें खोलने के लिए सप्ताह में अलग-अलग दिन खोलने के लिए नई गाइडलाइन तैयार कर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित करें। नगर उद्योग व्यापार मंडल कोटद्वार के सचिव लाजपत राय भाटिया ने प्रदेश सरकार व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए ओड ईवन सिस्टम की तरह व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति जारी करें। ताकि हर व्यापारी को अपने परिवार चलाने के लिए आर्थिक तंगी से न जूझना पड़े। यदि सरकार व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति प्रदान करती हैं, तो सभी व्यापारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने प्रतिष्ठान खोल पायेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें