रात 9 बजे तक खुल सकेंगी दुकानें, नई एसओपी जारी
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने कोविड-19 शिव को 1 सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। इस बार राज्य सरकार ने सबसे बड़ी राहत सिनेमा हॉल संचालकों को दी है जो कि एक लंबे समय से अपना कारोबार खोलने की सरकार से मांग कर रहे थे।
सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि राज्य के अंदर आवागमन करने पर अब किसी भी प्रकार की रिपोर्ट पेश करनी नहीं होगी जबकि ऐसे लोग जिनकी दो व्यक्ति लग चुकी है वह हवाई मार्ग से राज्य में प्रवेश कर सकेंगे।
सिनेमा हॉल 50% क्षमता के साथ खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। बाकी शेष शर्तें पूर्व SOP के अनुसार ही लागू की गई है। 1 हफ्ते के लिए कोविड-19 कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। राज्य के अंदर आवागमन में अब किसी टेस्ट की आवश्यकता नहीं। दुकानों का समय 9 बजे तक होगा। पहले दुकानों के बंद करने का समय 7 बजे तक था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें