कांवड़ मेले के अंतिम चरण में चारों ओर से मची रही कांवड़ियों की धूम, 4 करोड़ पार हुआ आंकड़ा
कांवड़ मेले के अंतिम चरण में चारों ओर से मची रही कांवड़ियों की धूम, 4 करोड़ के पार हुआ कांवड़ियों का आंकड़ा
हरिद्वार। बम भोले, जय भोले के जयकारों के साथ कांवड़ मेले के अंतिम चरण में धर्मनगरी में चारों ओर कांवड़ियों की धूम मची रही। विधि विधान से 4 जुलाई से शुरू हुए धर्म और आस्था के प्रतीक कांवड़ मेले में अब तक विभिन्न राज्यों से 4 करोड़ से अधिक कांवड़िये गंगाजल लेकर अपने गंतव्यों को प्रस्थान कर चुके हैं। पुलिस प्रशासन भी चारों ओर पैनी नजर बनाए हैं।
शुक्रवार को कांवड़ मेले का दसवां दिन है। दसवें दिन हाइवे पर जाम की स्थिति बनी रही। बैरागी कैंप में अपने गंतव्यों को जाने वाले कांवड़ियों की बड़े वाहनों की लंबी कतार लगी रही। जय भोले के जयकारों के साथ सभी स्थानों पर कांवड़ियों की भीड़ उमड़ी रही। बारिश बंद होने के बाद चिलचिलाती धूप में कांवड़िये तेजी से अपने गंतव्यों की ओर प्रस्थान करते रहे। तेज धूप होने के बाद पुलिसकर्मी अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंटों पर तैनात रहे। दिल्ली सुभाषनगर से आए कांवड़िये लाल सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन की ओर से कांवड़ियों के लिए बेहतर रूट प्लान समेत बेहतरीन व्यवस्था बनाई गई है, लेकिन गुरूवार को पुलिस प्रशासन का यातायात प्लान फेल हो गया था। जिसके चलते लोगों को काफी परेशान होना पड़ा है। हरियाणा रेवाड़ी से हरिद्वार पहुंचे कांवड़िये विक्की सिंह ने बताया कि प्रशासन की ओर से सभी स्थानों पर अच्छी व्यवस्था बनाई गई है। स्थानीय लोग और समाजसेवी संस्थाएं की ओर से कांवड़ियों के लिए लगाए गए लंगर, भंडारे और पानी के स्टॉलों से काफी राहत मिल रही हैं। पुलिस भी चप्पे-चप्पे पर कांवड़ियों की सेवा के लिए तैनात हो रखी है। हरिद्वार निवासी राम सिंह ने बताया कि हाइवे पर बड़े वाहन खड़े होने के चलते जाम की स्थिति बन जाती है। जबकि पुलिस प्रशासन की ओर से कई स्थानों पर वाहनों की पार्किंग बनाई गई है। इसके बाद भी हाइवे पर बड़े वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। जिससे अव्यवस्था फैल जाती है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें