चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक में 2 करोड़ 10 लाख का बजट प्रस्ताव अनुमोदित कर शासन को भेजने का निर्णय
पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज सयुंक्त चिकित्सालय श्रीनगर में राजकीय संयुक्त उपजिला चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विगत वित्तीय वर्ष 2019-20 के आय व्यय, वित्तीय वर्ष 2020-21 के अवशेष विवरण एवं स्टाफ पोजिशन, चिकित्सालय की प्रगति, आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु अनमोदित बजट पत्र, पिछली बैठक में पारित प्रस्तावों की अनुपालन आख्या, आगामी प्रस्तावों पर चर्चा एवं समिति का अनुमोदन तथा अन्य प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि अस्पताल परिसर में डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगवाएं, जिस पर स्वास्थ्य सम्बन्धी विभिन्न संदेश निरन्तर चलते रहें। साथ ही उन्होंने कोविड-19 रोकथाम हेतु प्रचार-प्रसार डिस्प्ले पर चलाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अस्पताल के मुख्य गेट तथा अस्पताल परिसर के बाहरी तरफ फैली गंदगी पर नारागजी जताते हुए साफ-सफाई रखने को कहा।
जिलाधिकारी एवं चिकित्सा प्रबन्धन समिति के सदस्यों द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष के प्रस्तावित मांग पर चर्चा की गई। बैठक में 2 करोड़ 10 लाख का बजट प्रस्ताव अनुमोदित कर शासन को भेजने का निर्णय लिया गया। बैठक में गत वर्ष किये गए निर्माण कार्य, अनुरक्षण कार्य, साफ सफाई की व्यवस्था तथा भोजन व्यवस्था की अनुमानित लागत को देखते हुए बजट को बढ़ाया गया है। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष मरीजों की संख्या में हुई वृद्वि को देखते हुए दवा आपूर्ति का बजट भी बढ़ाया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल परिसर में एक सुपर वाइजर सहित 14 सफाई कर्मचारी को वर्दी दी जाए तथा शासनादेश के अनुसार ही कर्मचारियों को रखा जाए। बैठक में अस्पताल परिसर के मुख्य मार्ग के संकुचित होने से आ रही समस्या को देखते हुए चैड़ीकरण करने की मांग भी उठायी गयी। जिलाधिकारी ने बैठक के उपरांत पुराने चिकित्सा भवन तथा आवासीय भवनों का बाहरी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने पुराने चिकित्सालय भवन के स्थान पर पार्किंग हेतु कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिए। साथ ही अस्पताल परिसर के आस-पास फैली गंदगी के निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बैठक के बाद संयुक्त उपजिला चिकित्सालय श्रीनगर के जनरल वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने सम्बन्धित चिकित्साधिकारी को निर्देश किया कि समस्त वार्डों में मरीजों को दिए जा रहे निःशुल्क भोजन का साप्ताहिक मेनू बोर्ड पर चस्पा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि जहां तक संभव हो सके अस्पताल से ही मरीजों को निःशुल्क दवाईयां वितरित की जाये।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनगर पूनम तिवाडी, सीएमएस सयुंक्त चिकित्साकय श्रीनगर डॉ.गोविंद पुजारी, एडीएम श्रीनगर रविन्द्र बिष्ट, ईओ श्रीनगर राजेश नैथानी, कमेटी के सदस्य डॉ. बीपी नैथानी, गिरीश पैन्यूली, हयार सिंह झिकवांण सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें