कोटद्वार पुलिस ने मैट्रिमोनियम साइट से शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश, नाइजीरियन व्यक्ति निकला गैंग लीडर

ख़बर शेयर करें -

-नाइजीरियन गैंग लीडर सहित चार अभियुक्तों को पौड़ी पुलिस ने फरीदाबाद से दबोचा

-पौड़ी पुलिस की अपील: मैट्रिमोनियम साइट्स से ढूंढ रहे जीवनसाथी तो रहें सतर्क, आंख मूंदकर न करे विश्वास

कोटद्वार। मंगलवार को पौड़ी जनपद की कोटद्वार पुलिस ने मैट्रिमोनियम साइट के माध्यम से शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस टीम ने घटना में शामिल नाइजीरियन गैंग लीडर समेत चार अभियुक्तों को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव के मुताबिक दो वर्ष पूर्व 2 फरवरी को रघुवीर सिहं नेगी निवासी खूनीबड़ कोटद्वार ने कोतवाली कोटद्वार पर शिकायती दी थी कि कि उनके साथ अनुश्री किशोर रामराज नामक महिला ने मैट्रिमोनियल साइट पर फेक आईडी बनाकर शादी का झांसा देकर विदेशी करेंसी को इंडियन कंरेसी में बदलने के नाम पर 03 लाख 30 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में धारा 420 भादवि बनाम अनुश्री किशोर रामराज पंजीकृत किया गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनिभूषण श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम ने चारों अभियुक्तों को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम चिनॉनसो रॉयकतो निवासी तुगलकाबाद एक्सटेन्शन थाना गोविन्दपुरी दिल्ली, ममता पुत्री स्व. दीवार सिंह निवासी तुगलकाबाद एक्सटेन्शन थाना गोविन्दपुरी दिल्ली उम्र-34 वर्ष, ऊषा श्रीवास्तव उर्फ रूमा राय पत्नि श्रीपाल पुत्री रवि राय निवासी तुगलकाबाद एकसटेन्शन थाना गोविन्द पुरी दिल्ली और मौ. ताहिर उर्फ कासिम निवासी संतोष पुर तहसील नवाबगढ जिला बरेली बताया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव, एसएसआई जयपाल सिहं चौहान, अपर उपनिरीक्षक दीपक अरोरा, हेड कॉन्स्टेबल, सतेन्द्र यादव, संतोष कुमार, कांस्टेबल अमरजीत साईबर सैल कोटद्वार, महिला कांस्टेबल सुमन पांथरी, महिला होमगार्ड राखी जोशी शामिल रहे।

You cannot copy content of this page