मतदान केंद्र में बुजुर्ग का दिमाग सटका, ईवीएम मशीन को पटका, डीएम एसएसपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
–जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अधीनस्थों को दिए कार्रवाई के निर्देश
हरिद्वार। लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान के दिन शुक्रवार को जिले के ज्वालापुर इंटर कॉलेज परिसर में बने मतदान केंद्र में अजीबो गरीब घटना हुई है। मतदान केंद्र में एक बुजुर्ग मतदाता ने ईवीएम मशीन उठाकर पटक दी।
ज्वालापुर इंटर कॉलेज परिसर में बने मतदान केंद्र में मतदान करने आए बुजुर्ग ने अचानक ईवीएम मशीन उठाकर पटक दी। ईवीएम मशीन के पटक देने से मतदान कर्मी चौंक गए। मतदान कर्मियों ने ईवीएम मशीन पटकने की सूचना उच्चाधिकारियों की दी। इस दौरान मतदान कर्मियों ने किसी तरह बुजुर्ग को काबू में कर पुलिस को सौंप दिया। बुजुर्ग से जब ईवीएम मशीन पटकने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि बैलेट पेपर से चुनाव कराना चाहिए। बैलेट पेपर से चुनाव न होने के चलते उन्होंने ईवीएम मशीन को पटका है। कुछ मिनट के ब्रेक के बाद ईवीएम के सही होने पर मतदान फिर से शुरू हो सका। घटना की सूचना पाते ही जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लेते हुए अधीनस्थों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें