शराब के ठेके से चोरी करने वाले अय्याश और भूरे चढ़े कनखल पुलिस के हत्थे

हरिद्वार। हरिद्वार की कनखल थाना पुलिस ने जगजीतपुर स्थित शराब के ठेके से चोरी करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के नाम अय्याश खान और भूरे खान हैं। दोनों ही श्रावस्ती जिले के निवासी है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक देसी तमंचा और 37000 की नकदी भी बरामद की है।
दरअसल दोनों आरोपी 17 जनवरी को हरिद्वार आए और घूमते हुए जगजीतपुर जा पहुंचे। ठेके के पास दोनों ने दरवाजा खोला और काउंटर से नकदी पर हाथ साफ कर दिया था। चोरी की यह वारदात ठेके के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी और मुखबिर तंत्र की सहायता से पुलिस ने दोनों आरोपियों को निर्माणधीन फ्लाईओवर के पास से दबोच लिया।
कनखल थाना पुलिस मनोज नौटियाल ने बताया कि तहरीर मिलते ही इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया और महज 18 घंटे के अंदर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर नकदी भी बरामद कर ली गई है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से सीधा उन्हें जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें