पिता के इलाज के बिल पास करने को पुलिस कर्मी बेटे से स्वास्थ्य विभाग का बाबू मांग रहा था रिश्वत, विजिलेंस ने किया गिरफ्तार
हरिद्वार। स्वास्थ विभाग के बाबू ने पुलिसकर्मी से ही रिश्वत मांग ली। पुलिसकर्मी की सूचना पर सतर्कता टीम ने रिश्वतखोर बाबू को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। स्वास्थ विभाग का बाबू सिपाही से उसके पिता के इलाज पर खर्च हुए चिकित्सा व्यय के भुगतान के लिए रिश्वत मांग रहा था। पकड़ा गया आरोपी स्वास्थ्य विभाग में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत है।
हरिद्वार में तैनात एक पुलिसकर्मी ने विजिलेंस में दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया कि उसके पिता का आंख का ऑपरेशन हुआ है। चिकित्सा व्यय का बिल भुगतान उसने मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार के कार्यालय में भेज दिया। यहां पर वरिष्ठ सहायक संजीव जोशी बिल का भुगतान नहीं कर रहा है। बार-बार आापत्ति लगाकर बिल वापस कर दे रहा है। अब बिल भुगतान के लिए रिश्वत मांग रहा है।
इस पर पुलिस अधीक्षक विजिलेंस श्वेता चौबे ने सीओ सुरेन्द्र सिंह सांवत के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम को आरोपित को रंगे हाथ पकड़ने के लिए भेजा। जैसे ही आरोपित ने रिश्वत की रकम हाथ में ली, उसको टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया। टीम ने उसके कनखल स्थित आवास की तलाशी भी ली। टीम आरोपित को अपने साथ देहरादून ले गई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें