राजाजी टाइगर रिजर्व में ट्रेन की चपेट में आने से शिशु हाथी की मौत

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। राजाजी टाइगर रिजर्व के हरिद्वार रेंज में रविवार सुबह एक हृदय विदारक हादसा सामने आया। हावड़ा–दून एक्सप्रेस (योगनगरी) ट्रेन संख्या 13009 से टकराकर लगभग 6–8 वर्ष के एक शिशु हाथी की मृत्यु हो गई। रेलवे लाइन पार करते समय हाथी ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसका निधन हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शिशु हाथी सुबह के समय जंगल क्षेत्र से निकलकर पटरी पार कर रहा था। ट्रेन के लोको पायलट ने उसे देखकर गति कम करने और बचाने का हरसंभव प्रयास किया, किंतु हाथी इंजन के सामने आ गया और पहियों के नीचे आने के कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

घटना में लोको पायलट खुशी राम मौर्य तथा सहायक लोको पायलट दीपक कुमार ट्रेन संचालन में मौजूद थे। हादसे के बाद रेलवे तथा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और व्यवस्था संभाली। वन कर्मियों द्वारा मृत हाथी का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

वन विभाग ने इस घटना पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की सहपठित धाराओं के तहत रेलवे विभाग के संबंधित कर्मियों के विरुद्ध वन अपराध मुकदमा हरिद्वार रेंज में दर्ज किया है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगामी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

राजाजी टाइगर रिजर्व का रायवाला क्षेत्र हाथियों के प्राकृतिक आवागमन का प्रमुख कॉरिडोर रहा है। रेल पटरी जंगल क्षेत्र से होकर गुजरने के कारण यहां वन्यजीवों के साथ दुर्घटनाओं की आशंका हमेशा बनी रहती है। स्थानीय संरक्षण समूहों ने रेलवे और वन विभाग से इस क्षेत्र में स्पीड कंट्रोल, ऑटोमैटिक अलार्म सिस्टम, तथा एलीफेंट क्रॉसिंग कॉरिडोर की सख्त व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

हादसे से जंगल क्षेत्र में वन्यजीव प्रेमियों में शोक की लहर है। विभागीय अधिकारी मामले की आगे की जांच में जुटे हैं।

You cannot copy content of this page