बैसाखी स्नान मेला क्षेत्र को किया 4 सुपर जोन, 13 जोन और 39 सेक्टर में किया विभाजित

ख़बर शेयर करें -

-ऋषिकुल ऑडिटोरियम में आयोलित ब्रीफिंग में सम्मिलित पुलिस फोर्स को एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने किया ब्रीफ
-कंट्रोल रुम से सीसीटीवी कैमरे के जरिए मेला क्षेत्र पर रखी जाएगी पैनी नजर
-बम डिस्पोजल दस्ता और डॉग स्क्वॉड मेला क्षेत्र में सक्रिय रहकर करेंगे निगरानी
हरिद्वार। बैसाखी स्नान मेला पर्व को सकुशल संपन्न कराने को लेकर ऋषिकुल ऑडिटोरियम में आयोजित ब्रीफिंग में सम्मिलित पुलिस फोर्स को एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने शनिवार को ब्रीफ किया। पुलिस प्रशासन ने मेला क्षेत्र को 4 सुपर जोन, 13 जोन और 39 सेक्टर में विभाजित किया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों के जरिए कंट्रोल रूम से मेला क्षेत्र पर पैनी नजर रखी जाएगी। इसके अलावा बम डिस्पोटल दस्ता और डॉग स्क्वॉड मेला क्षेत्र में सक्रिय रहकर निगरानी करेगा।  
ऋषिकुल ऑडिटोरियम में आयोजित पुलिस फोर्स ब्रीफिंग के दौरान एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने कहा कि जिले में लोकसभा की चुनावी तैयारियां प्रचलित हैं, चुनावी तैयारियों के बीच काफी चुनौतियों का सामना करते हुए उक्त पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराना पुलिस की प्रमुख जिम्मेदारी है। वीकेंड होने के चलते स्नान में अधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। अधीनस्थों को निर्देशित करते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि पुलिस फोर्स को आवश्यकतानुसार महत्वपूर्ण स्थानों पर नियुक्त करें, जिससे कि मेला क्षेत्र के सभी प्वाइंटों पर फोर्स मानक के अनुसार नियुक्त रहे। सभी को आपस में समन्वय बनाते हुए उक्त स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराना है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने कहा कि प्रत्येक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी ड्यूटी की अच्छे से जानकारी कर लें, मेले के दौरान जारी किया गया ट्रैफिक प्लान सभी को स्पष्ट रूप से मालूम होना चाहिए। जिससे कि रुट डायवर्जन में कोई दिक्कत न आए, मेले के दौरान किसी भी तरह की अफवाहों को न फैलने दें। चेतक-मोबाईल वाहन निरंतर अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण पर रहेंगे, गडबडी फैलाने वाले तत्वों पर सतर्कतापूर्वक नजर रखते हुए उच्चाधिकारियों को सूचित करें, सभी जोनल और सेक्टर प्रभारी ड्यूटी स्थल पर कर्मचारी को उसकी ड्यूटी के विषय में भंली भांति ब्रीफ कर लें, श्रद्धालुओं के प्रति प्रत्येक पुलिसकर्मी अपना व्यवहार शालीन रखें, अपने सीमावर्ती सेक्टर और जोनल प्रभारियों का मोबाइल नंबर, जल पुलिस, बम स्क्वायड प्रभारी आदि महत्वपूर्ण नम्बरों को अपने पास अवश्य रखें, डयूटी पर नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी अपने प्रतिस्थानी के आने पर ही अपने डयूटी प्वाइंट को छोडे़गा, निरीक्षक अभिसूचना संवेदनशील स्थानां पर अभिसूचना कर्मियों को नियुक्त कर लाभप्रद सूचना से अवगत कराना सुनिश्चित करें। बैसाखी स्नान पर्व में पांच अपर पुलिस अधीक्षक, 13 पुलिस उपाधीक्षक, 20 निरीक्षक और थानाध्यक्ष, 67 उपनिरीक्षक और अपर उपनिरीक्षक, 17 महिला उपनिरीक्षक समेत भारी पुलिसबल तैनात किया गया है।

You cannot copy content of this page