ज्वालापुर में खुलेआम बिक रहा प्रतिबंधित चाइनीज मांझा, पुलिस प्रशासन के दावों की खुली पोल, वीडियो वायरल

खबर डोज, हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अहबाब नगर में पानी की टंकी के पास स्थित एक दुकान पर प्रतिबंधित चाइनीज मांझा खुलेआम बिकता पाया जा रहा है। यह नजारा पुलिस प्रशासन के उन तमाम दावों पर सवाल खड़े करता है, जिनमें चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूरी तरह रोक और सख्त कार्रवाई की बात कही जाती रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, चाइनीज मांझा न सिर्फ चोरी-छिपे बल्कि बेखौफ होकर खुले में बेचा जा रहा है। जबकि यह सर्वविदित है कि चाइनीज मांझा जानलेवा साबित हो चुका है। हर साल इससे गला कटने, गंभीर चोटें लगने और यहां तक कि मौत तक की घटनाएं सामने आती रही हैं। इसके बावजूद ज्वालापुर क्षेत्र में इस तरह की लापरवाही प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
पुलिस प्रशासन समय-समय पर अभियान चलाकर चाइनीज मांझे के खिलाफ सख्ती का दावा करता है, लेकिन अहबाब नगर की यह दुकान ज्वालापुर पुलिस के उन दावों की पोल खोलती नजर आ रही है। सवाल यह है कि क्या पुलिस को इस दुकान की जानकारी नहीं है, या फिर सबकुछ जानते हुए भी अनदेखी की जा रही है?
स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि संबंधित दुकानदार के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए और पूरे क्षेत्र में अभियान चलाकर चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाई जाए। साथ ही, पुलिस गश्त और निगरानी व्यवस्था को भी मजबूत करने की आवश्यकता बताई जा रही है।
अब देखना यह होगा कि खबर सामने आने के बाद ज्वालापुर पुलिस और प्रशासन इस गंभीर मामले पर क्या कदम उठाते हैं, या फिर प्रतिबंधित चाइनीज मांझा इसी तरह खुलेआम बिकता रहेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







