नशा तस्करों के चेहरे हो रहे लाल, कोटद्वार पुलिस कर रही कमाल, लाखों रूपये की स्मैक समेत गिरफ्तार कर लिया बरेली का लाल

कोटद्वार। त्यौहारी सीजन में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए कोटद्वार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के दिशा-निर्देशन में कोटद्वार पुलिस और सीआईयू टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 172.81 ग्राम स्मैक (कीमत लगभग 50 लाख रुपये) मिली है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी बरेली से पौड़ी तक स्मैक सप्लाई करने आया था और वह नशे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर स्कूल-कॉलेज के छात्रों व फैक्ट्री कर्मचारियों को बेचने की योजना बना रहा था।
पुलिस की बड़ी कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्र मोहन सिंह, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवर के नेतृत्व में अभियान चलाया गया।
वाहन चेकिंग के दौरान बी.ई.एल रोड, कोटद्वार पर संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति को रोका गया, जिसकी पहचान मोहित (28 वर्ष) पुत्र पूरनलाल, निवासी गंगापुर चौराहा, थाना बारादरी, जिला बरेली (उ.प्र.) के रूप में हुई। उसके पास से 172.81 ग्राम अवैध स्मैक मिली है। आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पूछताछ में किया सनसनीखेज खुलासा
अभियुक्त ने कबूल किया कि वह लंबे समय से बरेली में स्मैक बेचता है और त्यौहारी सीजन में अधिक मुनाफा कमाने के लिए पौड़ी आया था। उसके विरुद्ध पहले भी एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा थाना कोटद्वार में दर्ज है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजाराम डोभाल, उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान (प्रभारी C.I.U), मुख्य आरक्षी संतोष कुमार, आरक्षी हरीश, गंभीर सिंह एवं तेजपाल शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें