बिग ब्रेकिंग: कोटद्वार नगर निगम में तैनात 11 हवलदारों को डिमोट कर बनाया जाएगा पर्यावरण मित्र, भेजी रिपोर्ट

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार के नगर आयुक्त वैभव गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में नगर निगम में तैनात 11 प्रभारी पर्यावरण पर्यवेक्षकों की मूल पत्रावली एवं सेवा पुस्तिका का कमेटी की ओर से अवलोकन कर निर्णय लिया गया कि 11 प्रभारी पर्यावरण पर्यवेक्षकों को वापस उनके मूल पद पर भेजा जाए।
नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने कहा कि नगर निगम कोटद्वार में पर्यावरण पर्यवेक्षकों के रिक्त पदों में प्रभारी पर्यावरण पर्यवेक्षकों की तैनाती को लेकर नियमित पर्यावरण मित्रों की वरिष्ठता सूची, कार्य कुशलता के आधार पर तैयार की जाए। सफाई निरीक्षक सुनील कुमार की ओर से दी गई आख्या के अनुसार 85 पर्यावरण मित्रों की सेवा समाप्त की जाए। 85 पर्यावरण मित्रों के स्थान पर नये पर्यावरण मित्रों की आपूर्ति के लिए अभिनन्दन फैसीलिटी को पत्र लिखा जाए। साथ ही निर्णय लिया गया कि जब तक संबंधित फर्म की ओर से 85 नए पर्यावरण मित्रों की आपूर्ति नहीं होती तब तक नगर निगम कोटद्वार में पूर्व के तैनात 85 पर्यावरण मित्र सेवा में बने रहेंगे। इसके अलावा सफाई निरीक्षक सुनील कुमार को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे तीन वाहन चालक जो समय से पूर्व अपने वाहन को पार्किंग में खड़ा कर देते हैं, तत्काल उनकी सेवा समाप्त करने की आख्या प्रस्तुत करें। स्वास्थ्य लिपिक किशन को भी निर्देश दिए गए कि नगर निगम में तैनात नियमित पर्यावरण मित्रों की वरिष्ठता सूची तैयार कर आगामी बैठक में जांच आख्या पेश करें।

You cannot copy content of this page