बिग ब्रेकिंग: दो दिन तक बंद रहेगा पौड़ी–कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग, पहाड़ ढहने से आया भारी मलबा

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, पौड़ी। जनपद की लाइफलाइन माने जाने वाले पौड़ी–कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात आगामी दो दिनों तक पूरी तरह से बाधित रहेगा। मल्ली सतपुली के समीप सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान पूरा पहाड़ ढहने से भारी मात्रा में मलबा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गया है, जिससे मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है।


निर्माणदायी कंपनी और एनएच धुमाकोट के अधिकारियों के अनुसार, मलबे की मात्रा अत्यधिक होने के कारण उसे पूरी तरह हटाने में कम से कम 48 घंटे का समय लग सकता है। सुरक्षा कारणों को देखते हुए फिलहाल मार्ग को खोलना संभव नहीं है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार सतपुली ने जिलाधिकारी गढ़वाल को राष्ट्रीय राजमार्ग को आगामी दो दिनों तक बंद रखने की संस्तुति भेजी है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद रहने की अवधि में यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए सतपुली–कांडाखाल–सिसल्दी–दुगड्डा मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग में लाया जाएगा। संबंधित विभागों द्वारा मार्ग पर मशीनें लगाकर मलबा हटाने का कार्य लगातार किया जा रहा है।
प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले मार्ग की स्थिति की जानकारी अवश्य लें और सुरक्षा नियमों का पालन करें।

You cannot copy content of this page