बिग ब्रेकिंग: 50 हजार की घूस लेते रंगे हाथों इंस्पेक्टर गिरफ्तार
-शिकायत पर विजिलेंस ने की कार्रवाई
देहरादून। विजिलेंस ने खाद्य विभाग मंडी परिसर बाजपुर, जिला ऊधमसिंहनगर के मार्केटिंग इंस्पेक्टर को 50 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एक व्यक्ति ने विजिलेंस को शिकायत दी थी कि उनकी बन्नाखेड़ा में राइस मिल है, उनकी ओर से सरकारी धान को लेकर उसका चावल बनाकर सरकार को दिया जाता है जिसमें सरकार उनको कुटाई, बुलाई, सफाई आदि के पैसे देती है।
केन्द्र में तैनात मोहन सिंह टोलिया विपणन अधिकारी ने उनसे 19.50 रूपये प्रति कुन्तल की दर से घूस मांगी जा रही है। शिकायत पर विजिलेंस ने गोपनीय जाँच करने जाने पर प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्यवाही करते हुए गुरुवार को विपणन अधिकारी (Marketing inspector) मोहन सिंह टोलिया को शिकायतकर्ता से 50 हजार रूपये (पचास हजार रूपये) की रिश्वत लेते हुये कार्यालय वरिष्ठ विपणन अधिकारी, खाद्य विभाग बाजपुर ऊधमसिंहनगर से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। निदेशक सतर्कता डॉ वी मुरूगेशन ने द्वारा ट्रैप टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें