बिग ब्रेकिंग: फिर नदी में डूबा युवक
उत्तराखंड में उफान मारती नदियों में नहाने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामले में आज बूढ़ा केदार संगम पर स्नान करने गया युवक तेज लहरों में ओझल हो गया। जिसका अभी तक सुराग नहीं लग पाया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने तलाशी अभियान चलाया लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी।
मिली जानकारी के अनुसार भीलगंना प्रखंड के बूढ़ा केदार संगम पर एक अज्ञात व्यक्ति हनुमान मंदिर के समीप संगम पर पहुंचा वहां निवास कर रहे सन्यासियों से उसने अपने को भूखा बताते हुए कुछ खाने का अनुरोध किया जिस पर हनुमान मंदिर में रह रहे महाराज नवीन गिरी सन्यासी राम गिरी निवासी संजसपुर महासांगा गुजरात अखाड़े के सन्यासी उसके खाने के लिए कुछ व्यवस्था करने लगे इस बीच वह नहाने को निकल गया इसी दौरान वह नदी की लहरों में ओझल हो गया। जब स्थानीय लोगों ने उसको बहता देखा तो तुरंत लोगों ने उसको पकड़ने का प्रयास किया लेकिन तब तक वह युवक आंखों से ओझल हो गया। इस घटना से वहां पर हड़कंप मच गया घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ ने खोजबीन अभियान चलाया, लेकिन लापता युवक की तलाश नहीं हो पाई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें