बड़ी खबर: रितु भूषण खंडूरी कोटद्वार से भाजपा प्रत्याशी फाइनल

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी की पुत्री एवं यमकेश्वर विधायक रितु भूषण खंडूरी अब कोटद्वार से अपने भाग्य को आजमाने आ रही है। पार्टी हाईकमान ने आज उन्हें कोटद्वार विधानसभा से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।

पार्टी ने 9 सीटों पर उम्मीदवारों को उतारा है। पार्टी ने केदारनाथ से शैला रानी रावत, झबरेड़ा (SC) से राजपाल सिंह, पिरान कलियर से मुनीश सैनी, कोटद्वार से रितु भूषण खंडूडी, रानीखेत से प्रमोद नैनवाल, जागेश्वर से मोहन सिंह मेहरा, लालकुआं से मोहन सिंह बिष्ट, हल्द्वानी से जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला और रुद्रपुर से शिव अरोड़ा को टिकट दिया है। यहां यह बताते चलें कि पूर्व जिला अध्यक्ष धीरेंद्र चौहान को पार्टी की ओर से कोटद्वार से टिकट दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन पार्टी ने यमकेश्वर विधायक रितु भूषण खंडूरी को कोटद्वार विधानसभा से अपना टिकट दिया है।

You cannot copy content of this page