बड़ी खबर: रूद्रप्रयाग में बादल फटने की घटना, आवासीय भवनों में घुसा मलबा

ख़बर शेयर करें -

रुद्रप्रयाग। सोमवार को सांय नरकोटा और सम्राट होटल के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऊपर पहाड़ी पर बादल फटने से अत्याधिक मलबा आ गया है। इस मलबे की चपेट में एक मैक्स वाहन भी आ गया है। जिसमें वाहन चालक समेत 4 लोग सवार थे। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जबकि वाहन मलबे के साथ बहकर नदी के किनारे चला गया है। घटना की सूचना पाते ही पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी, उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रुद्रप्रयाग, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, डीडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची। राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने के लिए जेसीबी से कार्य चल रहा है। इस घटना से लोगों के आवासीय भवनों में भी मलबा घुस गया है। इस घटनाक्रम में किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। 

You cannot copy content of this page