कोटद्वार से बड़ी खबर, सीआईयू कोटद्वार ने एक लाख रूपये की स्मैक के साथ किया एक युवक गिरफ्तार
कोटद्वार। शुक्रवार देर रात कोटद्वार की सीआईयू टीम ने एक युवक को 10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीआईयू प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी के दिशा-निर्देशन में पूरे जिले में नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत शुक्रवार देर रात सीआईयू टीम ने गाड़ीघाट से युवक को 10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को पूछताछ में उसने अपना नाम विकासनगर गाड़ीघाट निवासी अंकित नेगी उर्फ लट्टू पुत्र हरेंद्र सिंह नेगी बताया है। बताया कि पकड़ी गई 10 ग्राम अवैध स्मैक की कीमत लगभग 1 लाख रूपये आंकी जा रही है। पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम में पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार अनिल जोशी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी, बाजार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील पंवार, कॉस्टेबल सोनू, देवेंद्र, अमरजीत शामिल थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें