कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल से बड़ी खबर: गौवंश मामले में पुलिस की मिली सफलता, 8 गिरफ्तार, 2 छुर्रे, 1 गंडासा और 2 रस्सी

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार पुलिस को पिछली 18 अप्रैल को गाड़ीघाट में हुई गौवंश की घटना में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गौवंश मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 2 छुर्रे, 1 गंडासा और 2 रस्सी मिली है। इस घटना में फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम भेजी जाएगी।

कोतवाली परिसर में घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी और पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार अनिल कुमार जोशी ने संयुक्त रूप से बताया कि गत 18 अप्रैल को 9 आरोपियों ने गाड़ीघाट में गौवंश की घटना को अंजाम दिया था। लगातार कोटद्वार की सीआईयू टीम और कोतवाली पुलिस अलग-अलग टीमें बनाकर इन आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी। बुधवार को सीआईयू टीम को इस मामले में बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने घटना में शामिल इमरान के किराये के कमरे गाड़ीघाट कोटद्वार से आरोपियों को घटना में प्रयुक्त दो छुर्रे, 1 गंडासा और दो रस्सी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। प

ूछताछ में पुलिस को आरोपियों ने बताया कि लॉकडाउन के चलते रोजगार न होने के कारण गौकशी कर गौ मांस को बेचकर पैसा कमाने की योजना बनाई थी। 18 अप्रैल की रात मौहम्मद इमरान के कमरे के पास एक बछ़डे को काटकर उसका मांस लकड़ी पड़ाव में जरीफन उर्फ मुन्नी को बेच दिया था। बछड़े के अवशेष ठिकाने लगाने के समय बछड़े का सिर रास्ते में गिर गया था, शेष अवशेष नहर में बहा दिये थे। आरोपियों ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए घटना के बाद नजीबाबाद (उत्तर प्रदेश) भाग गये थे। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। इस घटना में शामिल एक आरोपी फैजान उर्फ बिहारी अभी फरार बताया जा रहा है। पूछताछ में उन्होंने अपना पठानपुरा थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर निवासी इमरान पुत्र अब्दुल रसीद, नौशाद उर्फ दिल्लू पुत्र युसूफ, नदीम पुत्र भूरा, अमन उर्फ बादल पुत्र भूरा, आजम पुत्र रईस, कलहेड़ी मुबारकपुर थाना नजीबाबाद निवासी अफजल पुत्र अय्यूब उर्फ बॉबी, लकड़ीपड़ाव निवासी मुन्नी, अरबाज पुत्र इलियास बताया। जबकि पठानपुरा नजीबाबाद निवासी फैजान उर्फ बिहारी पुत्र खुर्शीद फरार है। पुलिस को उक्त आरोपियों से दो छुर्रा, एक गंडारा और 2 रस्सी मिली है। पुलिस ने उक्त अभियुक्तों के खिलाफ उत्तराखंड गौवंश सरंक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। पुलिस ने 19 अप्रैल को ही अज्ञात के खिलाफ उत्तराखंड गौ वंश संरक्षण अधिनियम के तहत कोतवाली पुलिस ने मुकदजा दर्ज कर लिया था। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, सीआईयू इंचार्ज विजय सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी, बाजार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील पंवार, उपनिरीक्षक संदीप शर्मा, महिला उपनिरीक्षक भावन भट्ट, कांस्टेबल सुशील कुमार, सोनू कुमार, कुलदीप, धनपाल, अनिल कुमार, गजेंद्र कुमार, देवेंद्र, फिरोज, आबिद अली, हरीश, महिला कांस्टेबल विमला, मोनिया टीम में शामिल थे। 

You cannot copy content of this page