श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल से बड़ी खबर: अवैध तमंचा और नशीले रखने के आरोप में युवती समेत पांच गिरफ्तार
श्रीनगर। श्रीनगर पुलिस ने अवैध रुप से नशीले पदार्थ और अवैध हथियार रखने के आरोप में एक युवती समेत चार युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, चरस, अंगे्रेजी शराब और बीयर सहित 21 हजार रुपये नकदी बरामद की है। रविवार को सीओ एसडी नौटियाल ने पत्रकारों के समक्ष इस प्रकरण का खुलासा करते हुए बताया कि शनिवार शाम पुलिस कीर्तिनगर पुल पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बिलकेदार सड़क पर जा रही एक कार को रोका गया। कार में एक युवती समेत पांच लोग सवार थे। तलाशी के दौरान पुलिस ने एक अवैध तमंचा (315 बोर), 3 जिंदा कारतूस, 478 ग्राम अवैध चरस, 19 बोतल शराब, 24 केन बीयर और 21 हजार रुपये की नकदी बरामद किए। पकड़े गए युवकों ने पूछताछ में बताया कि वह सभी लोग चरस और शराब बिक्री का काम करते हैं। किसी को शक न हो, इसलिए वह अपने साथ महिला को रखते हैं। हालांकि पकड़ी गई युवती ने बताया कि वह आरोपियों के लिए खाना बनाने का काम करती है, लेकिन पुलिस को उसकी कहानी पर विश्वास नहीं हुआ। सीओ श्री नौटियाल ने बताया कि युवकों से तमंचे का लाइसेंस मांगा गया, तो वह दिखा नहीं पाए। एक आरोपी ललित नेगी के खिलाफ लंबे समय से नशीले पदार्थ बेचने की शिकायत मिल रही थी। जिसके चलते उस पर नजर रखी जा रही थी। पुलिस टीम में पुलिस क्षेत्राधिकारी एसडी नौटियाल, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर हरिओम राज चौहान, एसएसआई रणवीर रमोला, कांस्टेबल सुंदर सिंह, शैलेंद्र नौटियाल, अनुज कुमार, संजय, मनोज भट्ट एवं पूजा बड़ोनी शामिल थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें