उत्तराखंड से बड़ी खबर: युवती की गला रेतकर हत्या
रूड़की। हरिद्वार जिले की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में तीन युवकों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर एक छात्रा की गला रेतकर हत्या कर दी। पड़ोसियों ने एक आरोपित को दबोच लिया। दो फरार हो गये। घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर गली नंबर-20 में शनिवार को इस घटना को अंजाम दिया गया है। युवकों ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। मोहल्ले के लोगों ने भागकर एक आरोपित को मौके पर ही दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी, जबकि दो आरोपित मौके से फरार हो गए। मृत युवती 12 वीं की छात्रा थी। मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। एसपी देहात परमेंद्र डोबाल ने सिविल अस्पताल पहुंचकर छात्रा के परिजनों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें









