राजस्थान में हुई घटना के बाद कोटद्वार में तीखी नोंक झोंक के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने कराया बाजार बंद, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। उदयपुर राजस्थान की एक दुकान में दर्जी की हत्या के बाद कोटद्वार में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने कई संगठनों के साथ आज आक्रोश व्यक्त जताया। उन्होंने बाजार बंद कराते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।

कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कोटद्वार के जरिए राष्ट्रपति को ज्ञापन देते हुए राजस्थान की कांग्रेसी सरकार को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है । आज सुबह कोटद्वार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लैंसडाउन विधायक दिलीप महंत के नेतृत्व में हिंदू संगठनों के साथ मिलकर राजस्थान की घटना का विरोध करते हुए कोटद्वार बाजार बंद कराया। इस दौरान कई जगह पर बाजार बंद कराने के दौरान कार्यकर्ताओं और व्यापारियों में तीखी नोकझोंक भी हुई। हालांकि पुलिस की मौजूदगी में सब कुछ शांतिपूर्ण रहा। कोटद्वार पुलिस में पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया है। शहर में कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है।
आपको यहां यह बताते चलें कि हाल ही में उदयपुर राजस्थान में एक घटना हुई है। जहां धारदार हथियारों के साथ आए बदमाशों ने बीच बाजार में एक युवक की हत्या करने के बाद से ही लोगों में गुस्सा है। हत्या के कुछ ही देर बाद दो युवकों ने एक वीडियो वायरल किया। जिसमें धारदार हथियार दिखाते हुए इस घटना की जिम्मेदारी ली। जिसके बाद आज कोटद्वार में भी सैकड़ों की संख्या में बाजार पहुंचकर कई अक्रोशित हिंदूवादी संगठनों ने भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाजार बंद कराया कराते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। हालांकि इस घटना के आरोपी नामजद हो चुके हैं। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है। बाजार बंद के दौरान लैंसडाउन विधायक दिलीप महंत, मंडी समिति अध्यक्ष सुमन कोटनाला, भाजपा नेता विवेक अग्रवाल, चंद्रमोहन जसोला, राज गौरव नौटियाल, सौरभ नौटियाल, अग्रज जुयाल, आशीष सतीजा समेत हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उधर, पौड़ी जिले के पुलिस कप्तान यशवंत सिंह चौहान ने जनता से अपील करते हुए कहा कि शांति व्यवस्था बनाये रखे और कानून को अपने हाथ में न ले।

You cannot copy content of this page