भाजपा नेता के मामले में आया नया मोड़, युवा कांग्रेस ने सीएम से उठाई कार्यकर्ताओं को अधिकारियों से शालीनता से बात करने की नसीहत देने की मांग
कोटद्वार। भाजपा नेता और कोटद्वार के एक अधिकारी के बीच 2 दिन पूर्व हुई तनातनी के मामले में नया मोड़ आ गया है। युवा कांग्रेस ने सीएम से कार्यकर्ताओं को अधिकारियों से शालीनता से बात करने की नसीहत दिए जाने की मांग की है।
युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव प्रवेश रावत में प्रेस नोट जारी करते हुए कहा की भाजपा सरकार में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बेलगाम हो गए हैं। जब से मुख्यमंत्री ने बयान दिया है कि भाजपा कार्यकर्ता अपने को मुख्यमंत्री समझे तब से वह अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं जो निंदनीय है। कांग्रेस पार्टी कड़े शब्दों में उनकी निंदा करती है जो ऐसे कार्य करता है, जो गुंडई के बल पर सत्ता चलाना चाहते हैं। कांग्रेस पार्टी उन लोगों का विरोध करती है और मुख्यमंत्री से मांग करती है अपने कार्यकर्ताओं को अधिकारियों कर्मचारियों के साथ शालीनता से पेश आने की नसीहत दे अन्यथा कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर के आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें