भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने जारी किया बयान, कांग्रेस के नेता भाजपा के बाउंसर से है परेशान

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी व कांग्रेस के आला नेता भारतीय जनता पार्टी के बाउंसर से परेशान हैं। जिस कारण कांग्रेस के नेता अर्नगल बयानबाजी कर रहे है। श्री कैंथोला ने पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के बयान की निंदा करते हुए कहा कि हरीश रावत का चिर फाड़ वाला बयान निंदनीय है। इस प्रकार का बयान देना एक वरिष्ठ नेता को शोभा नही देता है। श्री कैंथोला ने कहा कि यह बयान हरीश रावत की युवा विरोधी सोच को दर्शाता है। उन्होंने हरीश रावत को सलाह देते हुए कहा कि अगर चीर फाड़ करके सर्जन बनने का शौक है ,तो पहले दीमक लगती अपनी कांग्रेस पार्टी की सजर्री करने की हिम्मत करे। श्री कैंथोला ने कहा कि भाजपा ने उत्तराखंड में अपनी तीसरी पीढ़ी को सत्ता में स्थान दिया है, जिससे पूरे प्रदेश के युवाओं में जोश व उत्साह है। जिसे देखकर कांग्रेस व के आला नेताओं को कुछ समझ नहीं आ रहा है। जिस कारण वह अपनी घबराहट व खिजाहट को छुपाने के लिए अनर्गल बयानबाजी करते हुए नजर आ रहे है। उन्होंने कहा कि 10 विधायकों वाली कांग्रेस पिछले 20 दिन से दिल्ली में जमी हुई है, लेकिन ना ही उनका केंद्रीय नेतृत्व ना ही कांग्रेस का राज्य के नेता अपने दल का नेता व नेता विपक्ष नही ढूंढ पाए है ओर वहीं दूसरे की सर्जरी करने की बात करते है।

You cannot copy content of this page