सता रहा हार का डर, स्टार प्रचारकों के सहारे भाजपा की पैराशूट प्रत्याशी खंडूरी

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। विधानसभा चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है। आज शाम पांच बजे प्रचार बन्द हो जाएगा। आज भाजपा प्रत्याशी रितु खंडूरी के प्रचार में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोटद्वार आये। इससे पूर्व भी कई स्टार प्रचारक यहाँ पहुँचे, लेकिन कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में है। इस विधानसभा चुनाव में जनता ने भाजपा को सबक सिखाने का संकल्प ले लिया है। जनता की राय के अनुसार निर्दलीय प्रत्याशी धीरेन्द्र चौहान, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अरविंद वर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह नेगी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। जबकि भाजपा प्रत्याशी चौथे नंबर पर बताई जा रही है। फिलहाल आज सभी प्रत्याशी अपनी अपनी रैली निकालकर नगर में शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं।
आपको यहां यह बता दें कि भारतीय जनता पार्टी हर बार स्थानीय प्रत्याशी को छोड़ पैराशूट प्रत्याशी को ही चुनाव मैदान में उतारती है। इस बार भी भारतीय जनता पार्टी ने पैराशूट प्रत्याशी कोटद्वार विधानसभा में चुनाव मैदान में उतारा है। पूर्व में इस पैराशूट प्रत्याशी रितु भूषण खंडूरी के पिता पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी भी यहां से चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन चुनाव परिणाम के दिन पुणे हार का मुंह देखना पड़ा था। इस विधानसभा चुनाव में भी अन्य प्रत्याशियों के सामने भाजपा की राह अधिक मजबूत नहीं है। 14 फरवरी को मतदान का दिन है और चुनाव परिणाम आने पर ही प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।

You cannot copy content of this page