पीस कमेटी की बैठक में गलत सुझाव देने की बात पर भड़के व्यापार मंडल अध्यक्ष कोटद्वार, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -


ईदगाह और मस्जिदों में नहीं पढ़ी जायेगी नमाज, सरकार की ओर से अधिकृत स्थान में होगी कुर्बानी
कोटद्वार। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ईद उल जुहा से पूर्व पीस कमेटी की होने वाली बैठक में नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह बिष्ट भड़क गये। कुछ देर तक पीस कमेटी की बैठक में बहस चलती रही। हालांकि बाद उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा और पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार अनिल कुमार जोशी के समझाने पर मामला शांत हो गया। आज हुई पीस कमेटी की बैठक में उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने कहा कि ईदगाह और मस्जिदों में ईद उल जुहा की नमाज नहीं अता की जायेगी और कुर्बानी सरकार की ओर से अधिकृत स्थान में की जायेगी।

तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी कोटद्वार योगेश मेहरा की अध्यक्षता में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में पुलिस प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। अपने संबोधन में एसडीएम योगेश मेहरा ने कहा कि कोरोना काल को देखते हुए ईदगाह और मस्जिदों में ईद उल जुहा की नमाज अता नहीं की जायेगी। साथ ही कुर्बानी सरकार की ओर से अधिकृत स्थान में की जायेगी। कहा कि ईद उल जुहा की नमाज अता करने के बाद होने वाली मिलनी में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। इसके अलावा सेनीटाइजर का भी प्रयोग करें। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार जोशी ने सभी लोगों ईद उल जुहा की अग्रिम की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ईद के मौके पर सोशल डिस्टेसिंग और मास्क का प्रयोग अवश्य करें। इस दौरान यदि कोई शिकायत आती है तो उसके खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से अधिकृत स्थान होने पर ही कुर्बानी दी जायेगी।
इस दौरान पीस कमेटी की बैठक में जब लोगों के सुझाव मांगें गये तो नफीस अहमद मंसूरी का सुझाव गलत लगने पर व्यापार मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह बिष्ट भड़क गये और काफी देर तक बहस चली। हालांकि कुछ देर बाद दोनों शांत हो गये। जिसके बाद बैठक का समापन कर दिया गया। इस मौके पर तहसीलदार विकास अवस्थी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी, पार्षद विपिन डोबरियाल, कुलदीप कंबोज, सफाई निरीक्षक नगर निगम कोटद्वार सुनील कुमार, नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह बिष्ट, भाजपा नेता सुनील कुमार गोयल, नगर निगम के नामित पार्षद पंकज भाटिया, जामा मस्जिद कोटद्वार के अध्यक्ष हाजी यासीन, मौहम्मद शाहनावाज, अहसान आलम, नूर आलम, नईम अहमद, संजय कुमार, आनंद कुमार आदि मौजूद रहे।   

You cannot copy content of this page