कप्तान साहब संरक्षण या फिर लापरवाही: कनखल में देर रात तक चलता रहा काली एक्टिवा सांग, 112 पर शिकायत के बाद भी कार्रवाई नदारद

खबर डोज, हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में देर रात तक डीजे बजने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। क्षेत्रवासियों की शिकायतों के बावजूद पुलिस की निष्क्रियता ने कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल, सार्वजनिक व विवाह समारोह स्थलों में रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर व डीजे चलाना कानूनन प्रतिबंधित है, बावजूद इसके कनखल इलाके में देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजता रहा।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि 112 पर एक नहीं बल्कि दो बार कॉल करने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। लोगों ने सवाल उठाया कि यदि इतनी महत्वपूर्ण आपातकालीन सेवा भी शिकायत पर प्रतिक्रिया नहीं दे पा रही, तो यह नंबर केवल नाम मात्र के लिए ही रह गया है। एक निवासी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि “अगर 112 पर शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होती तो पुलिस विभाग को यह नंबर बंद कर देना चाहिए।”
जानकारी के अनुसार, कनखल में कई बारात घर व कार्यक्रम स्थल देर रात तक शादी, रिसेप्शन और पार्टियों में डीजे चलाते हैं। पुलिस की ना-नुकुर या देर से प्रतिक्रिया के चलते आयोजकों के हौसले बुलंद हैं। रात 10 बजे के बाद भी ध्वनि प्रदूषण नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जाती हैं, जिससे बुजुर्ग, छोटे बच्चे, विद्यार्थी और मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि डीजे संचालकों को मानो किसी का संरक्षण प्राप्त है या फिर पुलिस जानबूझकर आंखें मूंदे बैठी है। कई बार शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई न होना गंभीर शंका पैदा करता है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि कनखल क्षेत्र में लगे कार्यक्रम स्थलों पर नियमित निगरानी की जाए और देर रात डीजे चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







