कप्तान ने पुलिसकर्मियों की लगाई क्लास, पढ़ाया कानून का पाठ
काशीपुर। बीते रविवार की देर रात लगभग 12:30 बजे महाराणा प्रताप चौक पर कोतवाली के अलावा आसपास के थानों-चौकियों के पुलिसकर्मी जमा हो गए।
कुछ ही देर में दर्जनों कुर्सियां भी सज गईं। साथ ही शहर के कुछ गणमान्य नागरिकों को पुलिसकर्मियों ने फोन कर चौराहे पर बुला लिया। एमपी चौक पर सड़क के बीचों बीच खुले आसमान के नीचे मीटिंग हॉल सा नजारा बन गया। इससे पहले वहां से गुजरने वाले लोग कुछ समझ पाते, कि तभी जिले के नवनियुक्त एसएसपी मणिकांत मिश्र पहुंच गए।
उनके आते ही पुलिस कर्मियों की क्लास शुरू हो गई। इस दौरान ऐसा नजारा बना जैसे किसी क्लास में शिक्षक अपने स्टूडेंट को पढ़ा रहा हों। लगभग आधे घंटे की इस क्लास में एसएसपी ने काशीपुर, जसपुर, बाजपुर कोतवाली, आईटीआई, कुंडा थाना प्रभारियों और उपनिरीक्षकों को कानून-व्यवस्था का पाठ पढ़ाया।
एसएसपी मणिकांत मिश्र ने बताया कि पुलिस अगर सड़कों पर दिखाई देगी, तो अपराधियों में डर रहेगा। आम जनता में विश्वास बना रहेगा, कि पुलिस सड़कों पर दिखाई दे रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें