कप्तान का नेतृत्व और कोटद्वार पुलिस की सुरागरसी से तांत्रिक गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, चार फरार, देखिए वीडियो

-दैवीय प्रकोप का भय दिखाकर महिला से तांत्रिक गैंग ने ठगे 40.75 लाख
कोटद्वार। पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस अपराधियों की कमर तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। अब कप्तान के निर्देशन में कोटद्वार पुलिस ने महिला से लाखों की ठगी करने वाले तांत्रिक गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जबकि उक्त प्रकरण में शामिल गैंग के चार सदस्य फरार हैं। जिनकी पुलिस टीमें तलाश की जा रही है।
पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह के मुताबिक बीती 20 अप्रैल को कोटद्वार निवासी जय प्रकाश ने कोतवाली कोटद्वार में दी तहरीर में बताया कि कुछ व्यक्तियों ने उनकी पत्नी को दैवीय प्रकोप के नाम पर डराकर पितृ दोष होने और परिवार को मारने की धमकी देने के नाम पर अलग-अलग स्थानों पर बुलाकर कुल 40 लाख 75 हजार रुपये ठग लिए गये है। पुलिस ने नामजद तहरीर के आधार पर तांत्रिक गैंग के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करने के बाद उनकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने उक्त प्रकरण में तीन को मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया। जबकि उक्त मामले में फरार चार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि इनका गैंग पूजा पाठ, तात्रिंक विद्या और भूत-प्रेत हटाने का काम करते हैं। गैंग के सदस्य आस्थावान लोगों को अपना शिकार बनाकर और उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर उनको झाँसे में लेकर बंद कमरे में दैवीय शक्ति का रुप दिखाकर डराते हैं। साथ ही देवी-देवताओं के नाम पर डराकर लोगों से भण्डारे के नाम पर, मंदिरों में प्रसाद चढ़ाने के नाम पर और पित्रों की आत्मा की शान्ति कराने के नाम पर लोगों को डराकर पैसे ठग लेते थे।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम अनिल, चैतराम और दिनेश जोशी निवासी ग्राम बहादरपुर, खादर काँठ, थाना काँठ, जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश बताया है। जबकि उक्त प्रकरण में संलिप्त चार अभियुक्त अशोक जोशी, सोनू जोशी, राजीव शर्मा निवासी ग्राम बहादरपुर, खादर काँठ, थाना काँठ, जिला मुरादाबाद और राजकुमार निवासी स्मैलपुर खास छजलेट, मुरादाबाद फरार हैं।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजा राम डोभाल, अपर उपरीक्षक एहसान अली सीआईयू, कांस्टेबल दिनेश दिलवाल, आशीष नेगी साइबर सेल कोटद्वार शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें