लापरवाह लोनिवि दुगड्डा, कोटद्वार में विधानसभा अध्यक्ष के लिए आपत्तिजनक शब्द लिख किया अर्थ का अनर्थ, वीडियो वायरल

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। अनपढ़ गंवार आपने कई देखे होंगे, लेकिन अर्थ का अनर्थ कर देने वाले पढ़े लिखे अधिकारी बहुत कम। प्रदेश की सम्मानित विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी के लिए आपत्तिजनक शब्द लिखकर लोक निर्माण विभाग दुगड्डा ने अर्थ का अनर्थ कर दिया। जिससे विधानसभा अध्यक्ष की सोशल मीडिया पर जमकर छीछालेदार हो रही है।

बता दें कि लोक निर्माण विभाग ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतू भूषण खंडूड़ी को खंडूड़ा और उत्तराखंड को उत्तराराण्ड लिख कर उत्तराखंड वासियों की भावनाओं को आहत करके रख दिया है। महिला विधानसभा अध्यक्ष का इस तरह से अपमान करना पूर्ण रूप से गलत है, लेकिन अपने कृत्यों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाले लोक निर्माण विभाग के अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। आफिसों में बैठकर अपनी कुर्सियां गर्म करने वाले इन अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। ताकि दोबारा किसी सम्मानित महिला का अपमान न कर सके। कोटद्वार के शारदा पुरम में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी की ओर से विधायक निधि से एक इंटरलॉक सड़क का निर्माण करवाया गया।जिस पर लोक निर्माण विभाग ने पहले तो उत्तराखंड की सम्मानित विधानसभा अध्यक्ष के नाम को खंडूरी के स्थान पर खंडूड़ा लिख दिया और उसके बाद उत्तराखंड को उत्तराराण्ड लिख डाला।
लोक निर्माण विभाग ने बिना जांचे परखे बोर्ड को भी लगा दिया।उत्तराखंड के नाम को इस तरह लिख करके सभी की भावनाओं को आहत किया जा रहा है। अध्यक्ष को ऐसे लोगों पर ठोस कार्यवाही करनी चाहिए।

You cannot copy content of this page