कार खाई में गिरी, चार घायल, एक रेफर, घटना धुमाकोट क्षेत्र की, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। आज सुबह हरिद्वार से वैशाखी मेले का स्नान करके वापस घर अपनी कार से लौट रहे लोगों की कार अनियंत्रित होकर 70 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी घटना में कार सवार 4 लोग घायल हो गए। जिसमें से एक की स्थिति गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

उप निरीक्षक दीपक तिवाडी ने बताया कि थाना धुमाकोट में प्रातः DCR पौड़ी द्वारा सूचना दी गयी कि ग्राम लुंठिया नाला, चौकी क्षेत्र नैनीडांडा थाना धुमाकोट में एक वाहन लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। पुलिस टीम राहत एवं बचाव उपकरण लेकर मौके के लिए रवाना हुई। रिपोर्टिंग पुलिस चौकी नैनीडांडा में नियुक्त का0 179 संदीप सजवाल को भी तत्काल घटनास्थल पर पहुँचने हेतु बताया गया। मौके पर जाकर ज्ञात हुआ कि वाहन सं0: UK 06 AB 9310 (आई 10, रंग सफेद) लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिर गया है और झाड़ियों में फंस गया है। वाहन में कुल चार लोग सवार थे। पुलिस टीम द्वारा स्वयं एवम स्थानीय नागरिकों की मदद से घायलों का रेस्कयू करके खाई से बाहर सुरक्षित निकाला गया। 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र – नैनीडांडा (धुमाकोट) भिजवाया गया। घायल जगत सिंह निवासी ग्राम कसाना मल्ला, थाना धुमाकोट, पौड़ी की स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सको के द्वारा उन्हें हायर सेंटर रामनगर जनपद नैनीताल भेजा गया। अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार करके घर भेजा गया जिनके परिजन मौके पर मौजूद है। वाहन चालक राम सिंह ने बताया गया कि परिवार सहित बैसाखी मेले में स्नान करने हरिद्वार गए थे। आज प्रातः जल्दी वापस धुमाकोट के लिए परिवार सहित हरिद्वार से रवाना हुए थे। झपकी आने के कारण ग्राम लुठिया नाला के पास वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।

दुर्घटना में जगत सिंह निवासी ग्राम कसाना मल्ला, थाना धुमाकोट, राम सिंह (उत्तराखण्ड पुलिस संचार विभाग से सेवानिवृत), प्रेम रावत, ग्राम सांगलिया वल्ला, धुमाकोट निवासी विकास ध्यानी घायल हो गए। पुलिस टीम में धुमाकोट थानाध्यक्ष उप निरीक्षक दीपक तिवाड़ी, कांस्टेबल संदीप सजवाल, दीपक चन्द्र, गणेश चंद्र, होमगार्ड पंकज कुमार शामिल रहे।

You cannot copy content of this page