कनखल के दवा कारोबारी से हड़पे 14 लाख, मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में एक आयुर्वेदिक दवा कारोबारी के करीब 14 लाख रुपये हड़प लेने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर महाराष्ट्र के कारोबारी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, गुरुकुल आयुर्वेदिक फार्मेसी गुरुकुल महाविद्यालय के प्रतिनिधि ने विरेंद्र कुमार कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह आयुर्वेदिक दवा उत्पादन करते हैं। पिछले साल महाराष्ट्र के गजानंद हवेली पुणे की महालदक्ष्मी एंटरप्राइजेज के स्वामी दीपक माहेश्वरी ने आयुर्वेदिक दवाएं ली थी। कहा था कि वह दवा बेचकर पैसे दे देगा।
आरोप है कि करीब 14 लाख की दवा बेचने के बाद पैसे नहीं वापस किए। रकम मांगने पर साफ मना कर दिया। इस मामले में कनखल थाने में शिकायत दी, मगर सुनवाई न होने के कारण उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल के मुताबिक कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें