विकासनगर में दो बाइकों की टक्कर में हरिद्वार निवासी सिपाही की मौत, सिपाही के भाई की तहरीर पर मामला दर्ज

देहरादून। सहारनपुर रोड पर दो बाइकों की टक्कर हो गई। दुर्घटना में एक बाइक पर सवार सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान घायल सिपाही की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर में दूसरे बाइक सवार के खिलाफ लापरवाही से मौत का कारण बनना आदि संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी तहरीर में हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र निवासी मैनपाल के मुताबिक उनके भाई संजीव कुमार का विकासनगर के ढकरानी में मकान है। बताया कि बुधवार को उनके भाई ढकरानी से अपने गांव भगवानपुर आ रहे थे। रात करीब 9:50 बजे सहारनपुर रोड पर मिलन पैलेस के पास एक बाइक चालक ने लापरवाही से उनके भाई की बाइक को टक्कर मार दी। उनका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया कि लेहमन अस्पताल में उपचार के दौरान उनके भाई की मौत हो गई। बताया कि टक्कर मारने वाले बाइक चालक का नाम हरबर्टपुर के फतेहपुर निवासी शुभम है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि तहरीर के आधार पर बाइक चालक के खिलाफ लापरवाही से मौत का कारण बनने आदि संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मृतक पुलिस विभाग में कांस्टेबल था। वह देहरादून पुलिस लाइन में तैनात था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें