ग्राम पंचायत विकास अधिकारी निलंबित, सीसी सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का मामला

खबर डोज, हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में ज़ीरो टॉलरेंस नीति को सख्ती से लागू कर रहा है। इसी क्रम में भ्रष्टाचार के आरोप में जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी शंकरदीप को निलंबित कर दिया।
जिला पंचायतराज अधिकारी के आदेश के अनुसार, ग्राम पंचायत अकौढा खुर्द, विकास खण्ड लक्सर में कश्यप बस्ती की सीसी सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का मामला सामने आया। सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी ने 19 जुलाई 2025 को मौके पर जाकर जांच की और 21 अगस्त 2025 को आख्या प्रस्तुत की। जांच में सड़क की गुणवत्ता खराब पाई गई और नालियों का निर्माण अनुचित तरीके से किया गया था।
जांच के दौरान यह पाया गया कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी और संबंधित अधिकारी समय-समय पर निर्माण का निरीक्षण नहीं कर रहे थे, जिससे सड़क की गुणवत्ता प्रभावित हुई। इसके अतिरिक्त शिकायतकर्ता सुमित कुमार ने आरोप लगाया कि सड़क की खराब गुणवत्ता की आख्या आने से पहले ही ग्राम पंचायत विकास अधिकारी और कनिष्ठ अभियंता ने सड़क पर नई सीसी मार्ग डाल कर जांच को प्रभावित करने का प्रयास किया।
इन गंभीर अनियमितताओं के आधार पर शंकरदीप को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता, औसत वेतन और महंगाई भत्ता देय होगा, बशर्ते कि वे किसी अन्य सेवायोजन या व्यवसाय में संलग्न न हों।
निलंबन के दौरान शंकरदीप को कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी भगवानपुर से सम्बद्ध किया गया है और बिना अनुमति कार्यालय से अनुपस्थित नहीं रह सकते। आरोप पत्र पृथक से निर्गत किया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें