श्यामपुर गैंडीखाता मस्जिद विवाद: ग्राम प्रधान, पुलिस कांस्टेबल समेत 11 पर मामला दर्ज

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, ​हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्र के गैंडीखाता गांव की जामा मस्जिद में इमाम बदलने को लेकर हुए विवाद ने अब कानूनी रूप ले लिया है। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर गाजीवाली के ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह नेगी, उनके पुलिसकर्मी भाई सिपाही राजेंद्र सिंह नेगी, और नौ अन्य लोगों, जिनमें रोशनदीन और सुल्तान भी शामिल हैं, के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
​जानकारी के अनुसार, मस्जिद में वर्षों से इनाम अली इमामत कर रहे थे, लेकिन करीब पांच-छह माह पहले ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह नेगी पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए उन्हें हटवाकर उनकी जगह शमशाद नामक व्यक्ति को नया इमाम बनवाने का आरोप है।
​इस विवाद को लेकर मामला कोर्ट तक पहुंचा, जिसके बाद कोर्ट ने ग्राम प्रधान, सिपाही और अन्य 9 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस प्रकरण ने क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा कर दी है।

You cannot copy content of this page