अवैध खनन पर कार्रवाई के दौरान फ्लाइंग टीम से मारपीट और वाहन तोड़फोड़ मामले में मुकदमा दर्ज

खबर डोज, लक्सर। अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई के दौरान फ्लाइंग टीम पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। ट्रैक्टर सवार लोगों ने फ्लाइंग टीम में शामिल कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और उनके वाहन में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, शनिवार को एंटी माइनिंग फ्लाइंग टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुंडाखेड़ा गांव के निकट रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को टीम ने रोक लिया। आरोप है कि ट्रैक्टर पर सवार लोगों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और देखते ही देखते मारपीट पर उतर आए। इस दौरान आरोपियों ने फ्लाइंग टीम के वाहन में भी तोड़फोड़ की।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर मौके से फरार हो गए। मामले में फ्लाइंग टीम के इंचार्ज विशाल ने कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी लोकेश निवासी प्रतापुर, भूरा निवासी खंडजा, गौरव, सौरभ और माडू निवासी केहड़ा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण के मुताबिक आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अवैध खनन के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें




युवती को नहाते हुए देखने पर दो भाइयों को सुनाई कारावास और अर्थदंड की सजा 

